खूंटी में वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक

खूंटी में वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में वृद्ध मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक


खूंटी, 3 अप्रैल (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिलेभर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने वृद्ध जनों के बीच मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। इस दौरान बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर वृद्ध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में चेक किया गया।

इस दौरान बताया गया कि यदि घर के बुजुर्ग मतदान के प्रति जागरूक होंगे, तो पूरा परिवार और गांव भी जागरूक बनेगा। हमारा उद्देश्य है कि शत प्रतिशत बुजुर्ग मतदाताओं को जोड़ा जाय। हम सभी को मतदान के प्रति सजग और जागरूक बनने की आवश्यकता है। एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में मतदान के महत्वों को साझा किया गया। साथ ही सभी ने मतदाता जागरुकता की प्रतिज्ञा ली।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story