प्रेक्षक वी सरावना ने लिया मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
प्रेक्षक वी सरावना ने लिया मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का जायजा


रामगढ़, 29 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सामान्य प्रेक्षक बड़कागांव वी सरावना ने द्वारा विधानसभा निर्वाचन के निमित मतदान कर्मियों को गांधी +2 हाई स्कूल रामगढ़ में दिए जा रहें प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण हॉल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें कर्मियों के साथ बैठक कर मास्टर ट्रेनर द्वारा दिए जा रहें प्रशिक्षण को बारीकियों से सुना। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करने का निर्देश दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story