पलामू उपायुक्त ने एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
पलामू उपायुक्त ने एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र का किया निरीक्षण


पलामू, 20 दिसंबर (हि.स.)। आगामी नये वर्ष में स्वास्थ्य के क्षेत्र में पलामू वासियों को नया तोहफा मिलने वाला है। जिले के उपायुक्त शशि रंजन की पहल पर गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं को नये साल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए एमएमसीएच में 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र बनकर तैयार हैं। इसी केंद्र का बुधवार को उपायुक्त ने निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व एमएमसीएच में नवजात शिशु देखभाल केंद्र के सिर्फ 12 बेड ही थे।

एमएमसीएच पहुंचे उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम व सिविल सर्जन को नये साल से 60 नवजात शिशु देखभाल केंद्र व गर्भवती महिलाओं के सिजेरियन के लिए 50 बेड क्रियाशील करने के निर्देश दिये। इस दौरान सिविल सर्जन ने उपायुक्त को बताया कि सिजेरियन व सामान्य प्रसव के लिए 50 नये बेड बनकर तैयार हैं। ऑपरेशन थिएटर में भी सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी है।

पायुक्त ने अस्पताल परिसर में मौजूद छोटे-छोटे बाउंडरी वॉल हटाने के निर्देश दिये, ताकि अस्पताल पहुंचने वाले आगंतुकों को कोई तकलीफ न हो। एमएमसीएच में टोकन सिस्टम लागू करने के दिये निर्देश। साथ ही मरीज के साथ अस्पताल में अटेंडेंट के रूप में कोई एक ही सदस्य रहे यह सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस मौके पर सीएस डॉ अनिल कुमार सिंह, डीपीएम हेल्थ दीपक कुमार व अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story