नए साल को लेकर पलामू एसपी ने किया अलर्ट
ड्रंक एंड ड्राइविंग को लेकर चलेगा विशेष अभियान,बने कई चेकिंग पॉइंट्स
पलामू, 27 दिसंबर (हि.स.)।नये साल 2024 के आने में अब मात्र कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में पलामू पुलिस ने जिलेवासियों के लिए अलर्ट जारी किया है। साथ ही पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइविंग और एक्सीडेंट्स की रोकथाम को लेकर हेलमेट चेकिंग के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। अलग-अलग चेकिंग पॉइंट्स बनाए गए है।
बुधवार को जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने एक वीडियो संदेश जारी कर लोगों को इस सिलसिले में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आने और जाने वाले बॉर्डर इलाके पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। जनता से अपील की कि वाहन चलाते वक्त सभी कागजातों को अपने साथ लेकर चलें। बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, व तय गति के अनुसार ही वाहन चलाएं। ट्रिपल लोडिंग कतई न चले, फोर व्हीलर में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। चिन्हित सभी पिकनिक स्पॉट्स पर पुलिस की तैनाती रहेगी, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की परेशानी हो तो तुरंत जाकर पुलिस पदाधिकारी को सूचना दें।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।