नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को दी जा रही स्वच्छ ऊर्जा की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को दी जा रही स्वच्छ ऊर्जा की जानकारी


खूंटी, 4 नवंबर (हि.स.)। जिले के मुरहू, तोरपा और कर्रा प्रखंड के विभिन्न गांवों में लीड्स संस्था द्वारा रेस परियोजना अंतर्गत नुक्कड नाटक द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत एक नवंबर से हो चुकी है और इसका समापन 18 नवंबर को होगा।

इसी कड़ी में शानिवार को लोक कला मंच के कलाकारों ने जागरूकता गीत, संगीत के माध्यम से समुदाय के लोगों को स्वच्छ ऊर्जा काो लेकर लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक से लोगों को मनोरंजन के साथ ही विषय वस्तु की जानकारी दे रहे हैं। नुक्कड़ नाटक में कलाकारों द्वारा सोलर लैंप के उपयोग से लाभ, एलईडी बल्ब, धुंआ रहित चूल्हा के उपयोग से होनेवाले लाभ के बारे जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर सोलर जल मीनार के रख-रखाव, सरकारी योजना में कुसुम योजना, उज्ज्वला योजना आदि की जानकारी दी जा रही है। नुक्कड़ नाटक को सफल बनाने में लीड्स संस्था के अनंत, नंदलाल, अर्चना, सरिता, निश्चल, संतोष आदि सहयोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story