अब शुरू होगी झारखंड में अबुआ सरकार की नई पारी : हेमंत सोरेन
पैतृक गांव में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का हुआ शानदार स्वागतरामगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। अब झारखंड में अबुआ सरकार की नई पारी शुरू होगी। रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत नेमरा गांव में बुधवार को जब मुख्यमंत्री पहुंचे, तो उन्होंने जनता को इसके संकेत दिए। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, रामगढ़ विधायक ममता देवी भी थी। जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया और जीत की बधाई भी दी। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किए।
इस मौके पर हेमंत सोरेन कहा कि आपने जिस मेहनत और लगन से अबुआ दिशोम सरकार को दोबारा मौका दिया है, इससे पूरे देश में झारखंड की साख बढ़ी है। अब हमारी बारी है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इससे पहले जब वह सरकार गांव तक लेकर आते थे, तब सौगातों की बारिश होती थी। नई पारी नए तरीके से होगी। इस बार और मजबूती से जनता की समस्याओं का ना सिर्फ समाधान होगा, बल्कि विकास की नई गाथा भी लिखी जाएगी।
हेमंत सोरेन का हेलीकॉप्टर सबसे पहले उनके दादा शहीद सोबरन सोरेन की शहादत स्थल पर उतरा। नेमरा से लगभग दो किलोमीटर दूर लुकैयाटांड़ में शहीद सोबरन सोरेन का शहादत स्थल है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इसी पहाड़ की तराई में उनके दादा आंदोलन करते हुए शहीद हुए थे। हर साल वह पूरे परिवार के साथ यहां एकत्रित होते हैं। मुख्यमंत्री को डीसी चंदन कुमार और एसपी अजय कुमार के मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।