धनबाद में लोडिंग प्वाइंट पर गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस और सीआईएसएफ ने बनाई रणनीति

धनबाद में लोडिंग प्वाइंट पर गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस और सीआईएसएफ ने बनाई रणनीति
WhatsApp Channel Join Now
धनबाद में लोडिंग प्वाइंट पर गुंडागर्दी के खिलाफ पुलिस और सीआईएसएफ ने बनाई रणनीति


धनबाद, 13 मार्च (हि.स.)। जिले की विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ लोडिंग पॉइंट पर वर्चस्व को लेकर आए दिन होने वाली गोलीबारी एवं बमबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस ने अब कमर कस ली है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर बुधवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में एसएसपी एचपी जनार्दन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें सीआईएसएफ के डीआईजी विनय काजला, बीसीसीएल के तमाम एरिया के महाप्रबंधक एवं अन्य वरीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्रों से कोयले की हो रही लूट एवं चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लगाने को लेकर इसपर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही एक-दूसरे के सहयोग से लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों की कार्यस्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रणनीति तैयार की गई।

बैठक के बाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि प्रभावी रूप से जिले में अवैध कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग एवं तस्करी के साथ-साथ लोडिंग पॉइंट पर आए दिन होने वाले मारपीट, बमबाजी, गोलीबारी और फायरिंग आदि की समस्याओं पर रोक लगाने को लेकर आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इसमें लोडिंग पॉइंट पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं सीआईएसएफ को विधि व्यवस्था संधारण में होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा हुई और भविष्य में सभी के सहयोग से वहां की विधि व्यवस्था ठीक रखने के साथ अवैध कोयला चोरी एवं उसके ट्रांसपोर्टिंग पर लगाम लगाने के लिए रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी है।

इसके अलावा वैसे आपराधिक चरित्र के लोग जिनके ऊपर तीन संगीन धाराएं लग चुकी या फिर दर्ज हो चुका है, उन सभी लोगों पर नए सिरे से सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की गई है। वैसे दुर्दांत अपराधी या आपराधिक छवि वाले लोग जो जेल से छुटकार बाहर आए हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल झा/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story