अब हर मंगलवार को सीओ और बीडीओ सुनेंगे आम लोगों की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
अब हर मंगलवार को सीओ और बीडीओ सुनेंगे आम लोगों की समस्याएं


रांची, 10 जून (हि.स.)। आम लोगों की समस्याओं के समाधान करने

की दिशा में उपायुक्‍त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर महत्वपूर्ण पहल की शुरूआत

की गई है। इसके तहत रांची जिला के सभी प्रखंडों और अंचल कार्यालयों में प्रखंड

विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) और अंचल अधिकारियों (सीओ) को सप्ताह के हर मंगलवार को तय समय पर आम नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनकी समस्‍याएं

दूर करनी होगी।

इसके अलावा अन्य कार्यदिवसों में भी सभी

संबंधित अधिकारी कम से कम एक घंटा आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और

उनके निदान की दिशा में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में

आयोजित बीडीओ और सीओ के साथ बैठक कर यह जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि इस पहल का

उद्देश्य है कि जिला प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद हो। साथ ही जन

समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान हो सके। उन्‍होंने कहा कि सभी अधिकारियों को

निर्देश दिया है कि वे जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और प्राथमिकता के आधार

पर उनका समाधान करें।

बैठक में रांची जिला के सभी प्रखंड एवं अंचल में कई शिकायतों

आई। इसपर सम्बंधित अधिकारी समस्‍याएं सुन कर प्राप्त आवेदनों को अग्रसारित कर अविलंब जांच कर समाधान करने की कार्रवाई की।

बैठक में कई अधिकारी के

अलावे अन्‍य लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story