रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार


रामगढ़ में फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार


रामगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। जिले में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को लूटने का आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद किया है।

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि अपराधी महेंद्र ठाकुर बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साड़म मड़ई टोला का रहने वाला है। वह रामगढ़ में इफीको कॉलोनी गेट के पास फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को लूटने के लिए खड़ा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इफीको कॉलोनी गेट के पास एक व्यक्ति देसी कट्टे के साथ घूम रहा है। पुलिस ने तत्काल छापेमारी की और उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि छिनैती, चोरी मोटरसाइकिल चोरी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में महेंद्र ठाकुर माहिर है।

31 कांडों में है वारंटी, पांच बार जा चुका है जेल

एसपी अजय कुमार ने बताया कि महेंद्र ठाकुर की उम्र 32 वर्ष है और वह झारखंड के अलग-अलग जिलों में 31 कांडों में वांछित है। वह अब तक पांच बार जेल जा चुका है। घटना को अंजाम देने के लिए उसने देसी कट्टा पश्चिम बंगाल से खरीदा था। महेंद्र ठाकुर ने रामगढ़ जिले के अलावा बोकारो, हजारीबाग और धनबाद आदि क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह बैंकों के आसपास पैसे निकालने वाले लोगों पर नजर रखता था। साथ ही माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मियों के कलेक्शन के रास्ते पर भी निगाह रखता था। जहां भी सॉफ्ट टारगेट मिलता था वह तत्काल उसे निशाना बनाता था। रुपये लूटकर यह दूसरे जिले में फरार हो जाता था। रामगढ़ जिले में वारदात को अंजाम देने के लिए वह पिछले आठ दिनों से रिकी कर रहा था।

महेंद्र ठाकुर का रहा है आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी महेंद्र ठाकुर के खिलाफ गोमिया में फिलहाल 6 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा रामगढ़ और धनबाद जिले में भी इसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है, जिसकी जांच अभी की जा रही है। महेंद्र ठाकुर की तस्वीर और उसका पूरा डिटेल सीसीटीएनएस में डाला गया है। इसके अलावा दूसरे जिले के पुलिस पदाधिकारी से भी इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

छापेमारी दल में रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और एएसआई मनोज कुमार शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story