बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा


बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा


बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू, डीसी ने लिया तैयारियों का जायजा


रामगढ़, 18 अक्टूबर (हि.स.)। झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का गजट शुक्रवार को प्रकाशित कर दिया गया है। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया भी इसी के साथ शुरू हो गई है। रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही चार लेयर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।

डीसी चंदन कुमार ने चुनावी तैयारी का जायजा लिया। साथ ही नामांकन स्थल पर बनाए गए काउंटर, सुरक्षा के इंतजाम और पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी पर भी उन्होंने चर्चा की। नामांकन स्थल के 100 मीटर के दायरे तक प्रत्याशी अपने तीन गाड़ियों के साथ आ सकते हैं। इसके बाद सिर्फ पांच प्रस्तावकों के साथ 100 मीटर की परिधि में प्रवेश कर सकते हैं।

एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने बताया कि 22-बड़कागांव विधानसभा के लिए नामांकन शुक्रवार से प्रारंभ हुआ है जबकि 23-रामगढ़ विधानसभा के लिए 22 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन पर्चा खरीदने और नॉमिनेशन की प्रक्रिया एक साथ चलेगी। साथ ही 25 नवंबर तक बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पर्चा भरा जाएगा। पहले दिन सिर्फ एक नॉमिनेशन फॉर्म की बिक्री हुई थी।

इस बार चुनाव आयोग ने नॉमिनेशन फॉर्म और नामांकन ऑनलाइन करने का भी ऑप्शन दे दिया है। झारखंड विधानसभा चुनाव में यह पहली बार है जब ऑनलाइन नॉमिनेशन फॉर्म मिलेगा और ऑनलाइन नॉमिनेशन भी होगा। इसके लिए भी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story