नौ युवकों ने तीन घंटे में बनई नदी पर बनाया बोरी बांध

नौ युवकों ने तीन घंटे में बनई नदी पर बनाया बोरी बांध
WhatsApp Channel Join Now
नौ युवकों ने तीन घंटे में बनई नदी पर बनाया बोरी बांध


खूंटी, 7 अप्रैल (हि.स.)। नदी बचाओ अभियान के तहत रविवार को मुरहू प्रखंड के कोड़ाकेल गांव के मात्र नौ युवाओं ने तीन घंटे तक श्रमदान कर बनई नदी पर बोरीबांध का निर्माण कर दिया। इससे नदी में तेजी से जल संचयन होने लगा है। ज्ञात हो कोड़ाकेल गांव का युवा किसान सकलदीप महतो हर वर्ष कोड़ाकेल और कोठाटोली के सीमान पर 14 एकड़ में सब्जी की खेती करता है।

नदी बचाओ अभियान से प्रभावित होकर सकलदीप महतो द्वारा बनई नदी के कुछ हिस्से में पक्का बांध बनाया गया है। इसके बावजूद अप्रैल महीने में नदी का जलस्तर घट गया। उसकी फसलों के सूखने की नौबत आ गई। इस परिस्थिति में सकलदीप ने कोठाटोली गांव के युवक जो उनके खेतों में भी काम करते हैं, के साथ मिलकर रविवार की सुबह श्रमदान के माध्यम से बनई नदी पर बोरीबांध का निर्माण किया।

सहलदीप महतो ने बताया कि सरकार की ओर से उसके खेतों की सिंचाई के लिए सोलर इरिगेशन सिस्टम का अधिष्ठापन किया गया है, लेकिन नदी के सूख जाने के कारण खेतों में लगी फसलें भी सूखने लगी थीं। इस कारण उसने नदी बचाओ अभियान का हिस्सा बनकर बोरीबांध बनाने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story