खूंटी संसदीय सीट से नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, सात उम्मीदवार मैदान में

खूंटी संसदीय सीट से नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, सात उम्मीदवार मैदान में
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी संसदीय सीट से नौ प्रत्याशियों का नामांकन रद्द, सात उम्मीदवार मैदान में


खूंटी, 26 अप्रैल (हि.स.)। तकनीकी खमियों के कारण खूंटी संसदीय से नामांकन पत्र दािखल करने वाले 16 अभयर्थियों में से नौ प्रत्याशियों का नामांकन संविक्षा के बाद रद्द कर दिया गया औ उनके चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर गया।

जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र में नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान सात अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र योग्य पाये गये। नौ प्रत्याशियों के नामांकन पत्र अयोग्य घोषित कर दिये गये। संविक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों में अर्जुन मुंडा, काली चरण मुंडा, सावित्री देवी, बबीता कच्छप, अर्पणा हंस, बसंत कुमार लोंगा, निर्दलीय और पास्टर संजय कुमार तिर्की, निर्दलीय शमिल हैं। संविक्षा में अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों में सोमा मुंडा, अबुआ झारखंड पार्टी, जयपाल मुंडा, भागीदारी पार्टी (पी), समडोम गुड़िया, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, सामुएल पूर्ति, आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया, थॉमस डांग, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), प्यारा मुंडू, झारखंड पार्टी, काशी नाथ सांगा, लोकहित अधिकार पार्टी, सुबोध पूर्ति, निर्दलीय और अहलाद केरकेट्टा, निर्दलीय शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story