एनएच-75 फोरलेन से प्रभावित रैयतों को मुआवजा के लिए सतबरवा से मेदिनीनगर तक पदयात्रा
पलामू, 27 फ़रवरी (हि.स.)। नेशनल हाईवे से प्रभावित सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रैयतों के पक्ष में सतबरवा से मेदिनीनगर तक मंगलवार को पदयात्रा की गई। इस क्रम में जमीन अधिग्रहण के बदले मुआवजा भुगतान की मांग की गई। बता दें कि एनएच 75 में फोरलेन निर्माण को लेकर जमीन ली जा रही है, लेकिन आरोप है कि मुआवजा राशि का भुगतान नियमानुसार नहीं किया जा रहा है। इससे भारी आक्रोश बना हुआ है।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में प्रभावित रैयत शामिल हुए। नेतृत्व युवा समाजिक कार्यकर्ता आशीष सिन्हा ने किया। सतबरवा प्रखंड मुख्यालय से समाहरणालय में उपायुक्त कार्यालय तक पदयात्रा की गई। इसके बाद एक मांग पत्र सौंपा गया।
मौके पर आशीष ने कहा कि किसान रैयतों को मुआवजे राशि ना के बराबर मिली है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन किसानों को कानून के दायरे में रहते हुए उचित मुआवजा न दिलवा सका तो रैयत-किसान राजधानी रांची तक आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
मांग पत्र में भारत माला परियोजना अंतर्गत सतबरवा के किसानों को उचित मुआवजा देने, भुगतान में बरती जा रही घोर अनियमितता को दूर करने सहित अन्य शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।