मुख्यमंत्री से जेएससीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने की मुलाकात

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री से जेएससीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने की मुलाकात


रांची, 19 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से सोमवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर), कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी और उत्तम कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की।

जेएससीए के पदादिकारियों ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को जेएससीए चुनाव से संबंधित पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जेएससीए के सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि जेएससीए की नई टीम पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ झारखंड में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करेगी।

उल्लेखनीय है कि जेएससीए चुनाव में अजय नाथ शाहदेव गुट की टीम ने क्लीन ​स्वीप करते हुए सभी 15 सीटें जीत ली है। इसके लिए रविवार को मतदान हुआ था। जिसमें कुल 718 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू हुई और देर शाम परिणाम घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में दोनों गुटों ने 15-15 प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। चुनाव से पहले शनिवार को दोनों पक्षों ने अपने-अपने घोषणा पत्र जारी करते हुए क्रिकेट में पारदर्शिता, खिलाड़ियों की भागीदारी और संरचना को मजबूत करने का वादा किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story