नक्सली खौफ से माइंस एवं क्रशर बंद रखने का निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता : राधाकृष्ण किशोर

नक्सली खौफ से माइंस एवं क्रशर बंद रखने का निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता : राधाकृष्ण किशोर
WhatsApp Channel Join Now
नक्सली खौफ से माइंस एवं क्रशर बंद रखने का निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता : राधाकृष्ण किशोर


पलामू, 9 मार्च (हि.स.)। छत्तरपुर अनुमंडल के छत्तरपुर, हरिहरगंज, नौडिहा बाजार, पीपरा प्रखंड में स्थापित क्रशर प्लांट और माइन्स को कुछ दिनों के लिए पुलिस ने बन्द रखने का निर्देश दिया है। यह निर्देश उग्रवादी गतिविधियों के बढ़ने के कारण सुरक्षा की दृष्टिकोण से दिया गया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि यह निर्देश पलामू पुलिस की दुर्बलता का परिचायक है।

किशोर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि पुलिस सूचना के अनुसार यदि छत्तरपुर अनुमंडलीय क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पुनः बढ़ रही है तो क्या पुलिस तथा सामान्य प्रशासन अपनी गतिविधियों पर रोक लगा देंगा? यह जांच का विषय है कि बढ़ती हुई नक्सली गतिविधियों से क्या सिर्फ माइंस और क्रशर प्लांट मालिकों को ही खतरा है या छत्तरपुर अनुमंडल क्षेत्र के अन्य व्यवसायियों, प्रतिष्ठान मालिकों अथवा प्रभावशाली व्यक्तियों को भी खतरा है। साथ ही यह भी एक जांच का विषय है कि नक्सलियों की बढ़ती गतिविधियों से सिर्फ क्रशर प्लांट और माइंस मालिकों को ही खतरा है, इसकी सूचना किस प्रकार से मिली है?

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story