खूंटी पुलिस ने 14 वर्षों से फरार नक्सली बोदन मुंडा को किया गिरफ्तार

खूंटी पुलिस ने 14 वर्षों से फरार नक्सली बोदन मुंडा को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी पुलिस ने 14 वर्षों से फरार नक्सली बोदन मुंडा को किया गिरफ्तार


खूंटी, 19 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने शुक्रवार को 14 वर्षों से फरार नक्सली बोदन मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। वह अड़की थाना क्षेत्र के गितिलबेड़ा गांव का रहने वाला है। खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि फरार नक्सली बोदन मुंडा किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से अपने गांव गितिलबेड़ा आया हुआ है।

उन्होंने सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के लिए सीडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। छापामारी टीम द्वारा गितिलबेड़ा में नक्सली बोदन मुंडा के घर की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फरार नक्सली के विरुद्ध अड़की थाने में 2010 मेें विभिन्न संगीन धाराओं, आमर्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story