पलामू के निजी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, देखभाल में लापरवाही बरतने का आरोप

पलामू, 25 मई (हि.स.)। जिला मुख्यालय डालटनगंज स्थित मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पांकी रोड में संचालित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को एक नवजात की मौत हो गई। मामले में परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाया है। परिजनों की लिखित शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है।
बताया जाता है कि पलामू जिले के पड़वा की अंजू कुमारी का प्रसव अस्पताल में कराया गया था। परिजनों का कहना है कि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ था, इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दी थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 12 बजे महिला को प्रसव के लिए लाया गया था। प्रसव का समय नहीं हुआ था। दो बजे परिजनों को बताया गया कि ऑपरेशन से ही प्रसव हो पाएगा। परिजनों ने आपसी सलाह के बाद शाम 7 बजे इसकी सहमति दी। देर से आपरेशन के कारण आज उसकी स्थिति गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।
इधर, सूचना मिलने पर युवा जागृति केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष राजन सिन्हा अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि रात में देखभाल के दौरान नर्स सो गई थी, जिसके चलते बच्चे की मौत हुई।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।