मेदिनीनगर नगरपालिका बाजार की दुकानों में फिर हुई चोरी, चाभी सौंपने टाऊन थाने पहुंचे दुकानदार

मेदिनीनगर नगरपालिका बाजार की दुकानों में फिर हुई चोरी, चाभी सौंपने टाऊन थाने पहुंचे दुकानदार
WhatsApp Channel Join Now
मेदिनीनगर नगरपालिका बाजार की दुकानों में फिर हुई चोरी, चाभी सौंपने टाऊन थाने पहुंचे दुकानदार


पलामू, 8 मई (हि.स.)। मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के नगरपालिका बाजार में फिर दो दुकानों में चोरी हुई है जबकि एक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया है। इससे आक्रोशित क्षेत्र के सारे दुकानदार बुधवार को शहर थाना पहुंचे और दुकानों की चाभी थाना में सौंपने की बात कही।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले भी नगर पालिका बाजार में ही तीन दुकानों में चोरी हुई थी। कुछ दुकानों में चोरी का प्रयास किया गया था। इस संबंध में शहर थाना प्रभारी को सूचित किया गया था। मामला दर्ज कराया गया था। सुरक्षा का आश्वासन मिला लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दुकानदारों के मुताबिक, नगर पालिका बाजार में कुंआ के पास दुकानदार सुजीत कुमार की मिठाई दुकान से सात हजार नकदी, रूई पट्टी में अरुण प्रसाद की दुकान से 1500 नकदी चोरी की घटना हुई जबकि सुरेन्द्र प्रसाद की दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। इसकी जानकारी बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचे तब हुई। सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व वार्ड पार्षद राजकुमार गुप्ता एवं नवीन गुप्ता आदि मौके पर पहुंचे। पूरी जानकारी ली और फिर शहर थाना पहुंचकर आक्रोश जताया।

शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि दो जवानों की तैनाती नगरपालिक बाजार में की गयी है। चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story