नगर निगम ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया अभियान

नगर निगम ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया अभियान
WhatsApp Channel Join Now
नगर निगम ने सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चलाया अभियान


पलामू, 29 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की ओर से सदर अस्पताल से रेड़मा चौक तक अतिक्रमण हटाने के प्रथम चरण के अभियान में शुक्रवार को कचहरी रोड से सदर थाना तक सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण मुक्त करने के लिए माइकिंग कर चेतावनी दी गई। एक दिन पूर्व रेड़मा पुल से कचहरी रोड में अतिक्रमण हटाने के लिए सूचना दी गई थी। साथ ही अवैध रूप से बैनर पोस्टर हटाने का कार्य किया गया था। पुनः कचहरी रोड में अतिक्रमण हटाने के पूर्व सूचना देते हुए कार्रवाई की गई एवं सड़क, फुटपाथ को जाम मुक्त कराया गया।

यातायात जाम मुक्त परिचालन के लिए ऑटो चालकों से वार्ता में बनी सहमति

ऑटो चालकों के साथ वार्ता कर बेतरतीब तरीके से ऑटो रोकने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती ही है। साथ में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होती है, जिसके लिए यातायात प्रभारी के साथ ऑटो चालकों की वार्ता हुई। सुचारू ढंग से शहरी परिवहन में अपना सहयोग करने के लिए बताया गया। अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी, जिसपर सभी ऑटो चालकों के द्वारा नियम संगत परिचालन करने हेतु सहमति बनी। इसके साथ ही ऑटो स्टैंड में बड़े शहर के तर्ज पर टोकन सिस्टम एवं रूट चार्ट दर के साथ रात्रि सेवा जैसे अन्य मुख्य बिंदुओं पर विमर्श सह अनुपालन करते हुए वाहनों के परिचालन करने पर सहमति बनी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story