विभिन्न समस्याओं को लेकर मुसलमानों ने की बैठक

विभिन्न समस्याओं को लेकर मुसलमानों ने की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
विभिन्न समस्याओं को लेकर मुसलमानों ने की बैठक


पलामू, 13 दिसंबर (हि.स.)। मुस्लिम समाज को अपना हक अधिकार लेने, उर्दू को पूरे तौर पर लागू करने, वक्फ बोर्ड का गठन, उर्दू विश्वविद्यालय खोलने के मामले में सरकार से मांग करने व समाज में दहेज रूपी कुरीतियों के प्रति एकजुटता व जागरूकता लाने को लेकर तहरीके बेदारी इस्लाहे मुआसरा कांफ्रेंस की पलामू जिला इकाई ने बुधवार को हुसैनाबाद के मदरसा खैरूल इस्लाम परिसर में स्थानीय मुसलमानों के साथ बैठक की। बैठक की सदारत मौलाना खुर्शीद अनवर नूरी ने की।

बैठक में मुसलमानों की विभिन्न समस्याओं के अलावा पीछड़ेपन के कारणों पर विस्तृत चर्चा की गई। मौलाना मुफ्ती मोजीबुल्लाह रजवी ने कहा कि झारखंड की सरकार राज्य में उर्दू को उसका हक नहीं दे रही है। स्कूलों में उर्दू शिक्षक नहीं हैं। कार्यालयों में ट्रांसलेटर नहीं हैं। राज्य में उर्दू यूनिवर्सिटी की स्थापना होनी चाहिए, वक्फ बोर्ड का गठन नहीं हुआ। इसके अलावा हर जगह मुसलमानो को प्रताड़ित किया जाता है, दुर्व्यवहार होता है। इसके लिए हरिजन आदिवासी की तरह सुरक्षा के लिए एक्ट बनना जरूरी है।

उन्होंने मुसलमानो से दहेज समेत अन्य कुरीतियों को खत्म करने की शपथ लेने का भी आह्वान किया। मौलाना महताब आलम ने कहा कि अपना हक लेने के लिए एकजुटता और जागरूकता दोनो जरूरी है। मौलाना महताब आलम ने कहा कि मुसलमानों को जागरूक करने के लिए एदारा ए शरिया ने एक तहरीक चलाई है। सभी मुसलमानो को इस तहरीक से जुड़ने की जरूरत है।

मौलाना एजाज साहब, मौलाना कारी जसीमुद्दीन साहब, मौलाना नसीम मरकजी, मौलाना कलीम नूरी, कारी शोएब अख्तर, हाफिज फिरोज, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, मो प्रवेज, मो अमरोज, इकरामुद्दीन के अलावा प्रखंड के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story