मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जिला परिषद करेगा बहिष्कार
पलामू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पलामू कार्यक्रम को लेकर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा प्रमंडलीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण) समारोह के आयोजन से संबंधित आमंत्रण पत्र तैयार किया गया है। इस आमंत्रण पत्र में मुख्यमंत्री के अलावा पांच मंत्री, आठ विधायकों को नियमानुसार अतिथि बनाकर स्थान दिया गया है, लेकिन पलामू जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का कोई जिक्र आमंत्रण पत्र में नहीं किया गया है। इससे नाराज होकर जिला परिषद पलामू ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
सोमवार को अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी के अलावा जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम, विजय कुमार, फजायल अहमद, खुशबू कुमारी, रूपवंती देवी ने बैठक के बाद एक पत्र जारी कर सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के रोजगार मेला में पलामू आगमन पर जिला प्रशासन पलामू की ओर से जारी किए गए आमंत्रण पत्र में जिला परिषद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का नाम नहीं दिया गया है। पंचायती राज संस्था के सर्वोच्च पद की अवहेलना की गयी है, जिसका जिला परिषद परिवार घोर निन्दा करता है एवं कार्यक्रम का सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लिया है। मामले में जिला परिषद की ओर से मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने के लिए आग्रह किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।