मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को धरातल पर उतारें: पलामू आयुक्त
पलामू, 22 दिसंबर (हि.स.)। आयुक्त दशरथ चंद्र दास शुक्रवार को पलामू प्रमंडल क्षेत्र के तीनों जिलों पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के जिला परिवहन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श किया। अबतक की प्रगति की अलग-अलग जानकारी ली। साथ ही तत्परता दिखाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सड़क मार्ग का चयन करते हुए अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें। बैंकों से वित्तीय सहयोग के लिए वाहन मालिकों एवं बैंक पदाधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कराते हुए वाहनों की खरीदारी कराने की सकारात्मक पहल करने का भी निर्देश दिया।
पलामू के जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन ने बताया कि योजना को लेकर जिले में 12 सड़क मार्ग (रूट) का निर्धारण कर लिया गया है। पांच बसों को तत्काल चालू कराने की तैयारी अंतिम चरण में है। लातेहार के डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में इस योजना को लेकर 21 रूटों का निर्धारण किया गया है। तीन वाहनों को तत्काल चलाने की तैयारी है। इसमें एक गाड़ी उपलब्ध भी हो गयी है। गढ़वा के परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश ने बताया कि उनके जिले में योजना को लेकर 11 रूटों का निर्धारण किया गया है। तीन गाड़ियों के परिचालन की तैयारी अंतिम चरण में है।
आयुक्त ने सभी डीटीओ को इस योजना की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकता के तहत धरातल पर उतारने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र, सुदूरवर्ती जनजातीय समुदाय तथा अन्य क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को ग्राम पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय आवागमन के लिए सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराना है। छात्र-छात्राओं को माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थानों तक परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
इस योजना के तहत ग्रामीणों को उचित चिकित्सा सेवा प्राप्त करने के निमित प्रखंड, अनुमंडल तथा जिला मुख्यालय तक परिवहन व्यवस्था भी दिया जाना है। इससे आमजनों-जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित इलाज कराने में सहूलियत हो। दिव्यांग व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों को भी निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराया जाना है।
बैठक में आयुक्त के सचिव अरविंद कुमार, उप निदेशक जनसंपर्क आनंद के अलावा तीनों जिले के डीटीओ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।