लिमडा की मुखिया सोमारी देवी लौटी भाजपा में
खूंटी, 6 मई (हि.स.)। भाजपा के खूंटी लोकसभा संयोजक और विधायक कोचे मुंडा ने सोमवार को लिमड़ा पंचायत के डुमारी ग्राम में लोगों से मिलकर भाजपा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा को भारी मतों से बचाने की अपील की।
विधायक ने मुखिया सोमारी उरांव के आवास में जाकर लोकसभा चुनाव में उनसे सहयोग मांगा। मौके पर विधायक ने कहा कि आप सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि केंद्र सरकार में मंत्री चुन रहे हैं। मुखिया सोमारी उरांव विधायक के समक्ष पुनः भाजपा में शामिल हुई। मौके पर भाजपा नेता विनोद सिंह, भगीरथ राय सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।