एमआरएमसीएच की नर्स की जहरीला पदार्थ खाने से मौत
परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप
पलामू, 9 मई (हि.स.)।एमआरएमसीएच मेदिनीनगर की नर्स प्रीति कुमारी की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस सिलसिले में पति, सास, ससुर सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। गुरुवार दोपहर प्रीति की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम एमआरएमसीएच में किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना रोड नंबर एक में किराये के मकान में रहने वाली प्रीति कुमारी को बुधवार की देर शाम गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एमआरएमसीएच में भर्ती किया गया था। लगभग एक घंटे तक इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। प्रीति को जहरीला पदार्थ खाने की स्थिति में इलाज के लिए लाया गया था।
मृतका की मां जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा गाड़ीखास निवासी मीना देवी पति सूर्यदेव राम ने प्रीति की हत्या का आरोप लगाया। मीना का कहना है कि प्रीति की शादी विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में अमित कुमार के साथ हुई थी, लेकिन एमआरएमसीएच में नर्स की नौकरी करने के दौरान वहां के कंपाउंडर छतरपुर के खोड़ी निवासी पंकज कुमार निराला पिता राम बच्चन यादव ने उसकी बेटी को बहला फुसलाकर शादीशुदा जिंदगी खराब कर दी।
पति से तलाक दिलवाकर जून 2022 में उसके साथ मंदिर में शादी रचा ली। अंतरजातीय विवाह होने के कारण उसकी बेटी को पंकज के अलावा उसके सास, ससुर, देवर सहित परिवार के अन्य सदस्य लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। कई बार उसे जहर देकर मारने का भी प्रयास किया गया। 10 लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।