सांसद निशिकांत दुबे ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण
गोड्डा, 14 सितंबर (हि.स.)। जवाहर नवोदय विद्यालय ललमटिया में शनिवार काे एक भव्य कार्यक्रम के दौरान सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया और बाल संसद प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश रंजन भी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न भूमिकाओं में हिस्सा लिया, जैसे कि पुष्पांजलि कुमारी ने अध्यक्ष, अमित कुमार ने प्रधानमंत्री, और अरिजीत आर्या ने विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई। सांसद निशिकांत दुबे ने छात्रों के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की, विशेष रूप से उनकी बहुभाषी प्रतिभा (हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला) और धाराप्रवाह वक्तव्य की प्रशंसा की।
सांसद ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और भविष्य में भी उनके मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में और भी बेहतर परिणामों की उम्मीद जताई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और जय नारायण हाई स्कूल की छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें प्रदान की गईं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।