मंत्री योगेंद्र प्रसाद के घर पहुंचे सांसद मनीष जायसवाल, भाई के निधन पर व्यक्त की संवेदना


रामगढ़, 6 जुलाई (हि.स.)।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद के आवास पर पहुंचकर उनके छोटे भाई भरत कपूर के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। वे रजरप्पा थाना क्षेत्र के बड़कीपोना पंचायत स्थित ग्राम मुरूबन्दा स्थित मंत्री के आवास पहुंचे और शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया ।
भरत कपूर का आकस्मिक निधन बीते बुधवार को हो गया था और उनका दाह-संस्कार गुरुवार को बोरोबिंग स्थित दामोदर नदी श्मशान घाट पर संपन्न हुआ था।
सांसद मनीष जायसवाल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को इस विकट दुःख से उबरने के लिए अदम्य शक्ति प्रदान करने की कामना की ।
इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेष रूप से गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं भाजपा नेता रविंद्र कुमार पांडेय और सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ,शेखर चौधरी, मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी, धनंजय कुमार पुटूस, गणेश स्वर्णकार, अर्जुन वर्मा, बिक्की महतो, योगेश महतो, पूर्व जिला मंत्री रमेश वर्मा, पीएन सिंह, सोनू सोनी सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश