सांसद ने की एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक, गुणवत्ता पर दिया जोर
रामगढ़, 09 जनवरी (हि.स.)। सांसद मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क निर्माण, सुरक्षा और जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में भारत्माला परियोजना के तहत निर्माणाधीन ओरमांझी–गोला एवं गोला–जैनामोड़ सड़क कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही कोलकाता–वाराणसी भारतमाला परियोजना के पैकेज संख्या 10, 11 और 12 के कार्य प्रारंभ की समय-सीमा पर चर्चा हुई।
एनएच-2, चौपारण क्षेत्र में नाली निर्माण नहीं होने से घरों में पानी घुसने और सड़क पर जलजमाव की समस्या को सांसद ने गंभीरता से उठाया। चौपारण फ्लाईओवर, चौपारण–गोहर सिक्स लेन सड़क तथा कटकमदाग–सुल्ताना–चतरा सड़क वाइडनिंग कार्य की भी समीक्षा हुई।
रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने कुल्ही चौक अंडरपास, रैयपुरा व महलीडीह के पास सर्विस रोड, सोसोखुर्द गांव में अंडरपास जैसे मुद्दे उठाए। सांसद ने एनएचएआई को टीम गठित कर तत्काल निरीक्षण और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया, जो कल निरीक्षण पर जाएगी।
रामगढ़–चुट्टूपालू घाटी में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर क्रैश बैरियर, साइनबोर्ड, लाइटिंग, स्पीड कंट्रोल और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए।
सांसद ने उरीमारी–बड़कागांव–केरेडारी–टंडवा–चतरा–डोभी तक नई सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही कोठार चौक–सोसो कला और उरीमारी–लालपानीय तक फोर लेन सड़क निर्माण पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
सांसद मनीष जायसवाल ने स्पष्ट कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता, समयबद्धता और जनसुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। बैठक में एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय अधिकारी मुकुंदा टी. अतरदे, परियोजना निदेशक मनोज पांडेय, धीरज भारती, एकता कुमारी, सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह, राजीव जायसवाल, सड़क सुरक्षा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

