बेसिक कार्यक्रम को लेकर प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच एमओयू
खूंटी, 31 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश निश्रा की अध्यक्षता में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के बीच बेसिक कार्यक्रम के संचालन के लिए बुधवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। खूंटी जिले के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षाडह से आठ तक के बच्चों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान सुनिश्चित करने के लिए प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बेसिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।
उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी खूंटी की अध्यक्षता में बेसिक(बेसलाइनएडवांसमेंट ऑफ स्टूडेंट्स फॉर इम्प्रूव्ड कैपेसिटी) कार्यक्रम के संचालन के संबंध में बैठक आहूत की गई। बेसिक कार्यक्रम को पूरे जिले में लागू करने से पहले कर्रा प्रखण्ड के सभी मध्य विद्यालयों में एक पायलट के रूप में लागू किया गया था, जिसमें 60 दिनों की बेसिक कक्षा संचालन के उपरांत बच्चों में सीखने सिखाने एवं विद्यालय के वातावरण में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए है।
इरा बेसिक कार्यक्रम के आगे की रूपरेखा एवं इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ । फेलो कृष्णा के अलावा राज्य प्रमुख एवं कार्यक्रम समन्वयक शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।