होली गीतों पर झूमे मोटिया मजदूर
Mar 12, 2025, 19:26 IST
WhatsApp Channel
Join Now

रांची, 12 मार्च (हि.स.)।
केंद्रीय जनशक्ति मजदूर यूनियन की ओर से बुधवार को पंडरा बाजार समिति में मजदूरों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष ललित नारायण ओझा ने मोटिया मजदूरों को अबीर लगाकर सभी को होली की बधाई दी। वहीं कार्यक्रम फगुआ गीतों पर सभी मजदूर झूम उठे तथा एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय कुमार जायसवाल, व्यापारी प्रतिनिधि संतोष सिंह, उदय चौधरी, दिनेश चौबे, ध्रुव चौरसिया के अलावा मजदूरों में गौरी यादव, संजय पासवान, मनोज यादव, महेंद्र यादव और संजय यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak