संस्कृति और सभ्यता की संवाहक होती है मातृभाषा: प्रो जे किडो
खूंटी, 21 फ़रवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित बिरसा कॉलेज में बुधवार को मातृभाषा दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या जे किड़ो ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मातृभाषा ही हमारी संस्कृति को बचाती है। मातृभाषा संस्कृति और सभ्यता की संवाहक होती है। प्रभारी प्राचार्या ने अपनी मातृभाषा पर गर्व करने और उसका उपयोग करने की प्रेरणा दी। डॉ अंजुलता ने मातृभाषा नागपुरी के महत्व पर स्वरचित गीत के माध्यम से मातृभाषा के प्रयोग पर बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।