शव लेने के लिए एक मां को जमीन बेचने की नौबत हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा : बाबूलाल

WhatsApp Channel Join Now
शव लेने के लिए एक मां को जमीन बेचने की नौबत हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा : बाबूलाल


शव लेने के लिए एक मां को जमीन बेचने की नौबत हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा : बाबूलाल


रांची, 05 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक असहाय मां को अपने बेटे का शव अस्पताल से लेने के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी, यह घटना हेमंत सरकार के मुंह पर तमाचा है। उन्होंने शनिवार को कहा कि सड़क हादसे में घायल बेटे का इलाज कराने के लिए मां ने हर संभव कोशिश की। अस्पताल ने 40 हज़ार रुपये का बिल थमा दिया और जब पैसे नहीं दिए गए, तो शव सौंपने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि मजबूरी में उस मां ने अपनी वो जमीन बेच दी, जो शायद उसकी ज़िंदगी की आखिरी पूंजी थी। उन्होंने कहा कि काले धन के लालच ने हेमंत सरकार को संवेदनहीन बना दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार में नाम मात्र की भी शर्म बची हो तो अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story