खूंटी में बीस हजार कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे: नीलकंठ सिंह

खूंटी में बीस हजार कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे: नीलकंठ सिंह
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में बीस हजार कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेंगे: नीलकंठ सिंह


खूंटी, 13 नवंबर (हि.स.)। जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री की खूंटी में होनेवाली जनसभा में खूंटी विधानसभा क्षेत्र से 20 हजार से अधिक लोग भाग लेंगे। ये बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही। विधायक सोमवार को खूंटी के अपने आवासीय कार्यालय में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यह अंतिम बैठक है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है कि लोगों कों सभास्थल तक पहुंचने में मदद करें। विधायक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री की बातों को सुनने से वंचित न रहे, इसका ध्यान कार्यकर्ता रखें। उन्होंने कहा कि खूंटी में प्रधाानमंत्री की जनसभा ऐतिहासिक होगी। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय साहू और कैलाश राम, योगेंद्र नाग सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story