एसीबी ने एएसआई को दस हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एसीबी ने एएसआई को दस हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


एसीबी ने एएसआई को दस हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार


बोकारो, 11 मार्च (हि.स.)।बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के गांधीनगर ओपी थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दस हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि एएसआई अजय प्रसाद ने उन्हें मुकदमे में नाम हटाने को लेकर और मामले को निपाटने की एवज में दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने मामले की जांच की। जांच में आरोप सत्य पाया गया।

इसके बाद एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए योजना बनाई और जैसे ही अजय प्रसाद ने रिश्वत की रकम ली उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए एसीबी की टीम एएसआई को धनबाद ले गए। वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

Share this story