हरियाणा में मिली पलामू की लापता छात्रा, भगाने का आरोपित गिरफ्तार
पलामू, 7 नवंबर (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर थाना पुलिस ने 27 दिन पूर्व घर से स्कूल जाने के लिए निकली 17 वर्ष की 12वीं की लापता छात्रा को हरियाणा से बरामद कर लिया है। साथ ही छात्रा को भगा ले जाने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया।
आरोपित युवक हरियाणा के यमुनानगर का रहने वाला सुबोध कुमार रावत है। उसने ऑनलाइन गेम खेलते हुए मनातू की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया था। गत 12 अक्टूबर को छात्रा युवक के बहकावे में आकर हरियाणा चली गयी थी। इस संबंध में छात्रा की मां ने शहर थाना में मामला दर्ज कराया था।
शहर थाना पुलिस की छानबीन में एक मोबाइल नंबर सामने आया। संबंधित मोबाइल नंबर पुलिस को देते हुए छात्रा की मां ने कहा था कि मोबाइल फोन धारक द्वारा ही बहला-फुसला कर उसकी बेटी को गायब किया गया है। यह भी कहा था कि पूर्व में उस नंबर से छात्रा बात करती थी। हालांकि, बाद में सूचना मिलने पर उससे मोबाइल ले लिया गया था। संबंधित मोबाइल नंबर पर अनुसंधान के दौरान पुलिस को सफलता मिली।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।