पलामू में मोबाइल नहीं मिलने पर किशोरी ने की खुदकुशी

WhatsApp Channel Join Now
पलामू में मोबाइल नहीं मिलने पर किशोरी ने की खुदकुशी


पलामू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोंची गांव में मोबाइल नहीं मिलने से नाराज 15 वर्षीय किशोरी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबह फंदे पर लटका उसका शव मिला। उसकी पहचान पोंची निवासी महेंद्र प्रसाद की 15 वर्षीय पुत्री तनु कुमारी के रूप में हुई है। गुरुवार को एमआरएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

पोस्टमार्टम कराने आए तनु के पिता महेंद्र का कहना था कि बुधवार को तनु से मोबाइल मांग कर रख लिया था और दोबारा नहीं देने की बात कही थी। तनु इससे नाराज थी। मोबाइल पत्नी को देकर सतबरवा चला गया था। इसी बीच रात में तनु बिना खाए-पीए कमरे में रही। सुबह में आत्महत्या की सूचना मिली। तनु ने इसी वर्ष मैट्रिक पास की थी। तनु उसकी इकलौती पुत्री थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story