अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर काम हो : मनोरंजन कुमार

अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर काम हो : मनोरंजन कुमार
WhatsApp Channel Join Now
अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने पर काम हो : मनोरंजन कुमार


खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। नालसा दिल्ली और झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश के मार्गदर्शन में चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वारा वाहन के तहत गुरुवार को सहयोग विलेज अनाथ आश्रम खूंटी मेंविधिक सहायता एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने बच्चों से जुड़े अधिकार, बच्चों के शिक्षा का अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक विकलांगता, बच्चों का फॉस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप कानून, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य आदि विषय पर चर्चा की। डालसा सचिव ने कहा कि हम सबको कमजोर असहाय तथा अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से कैसे जोड़ा जाए, इसके लिए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है। इन्हें अन्य सक्षम बच्चों की तरह ही सक्षम बनाना होगा, तभी इनके साथ न्याय होगा। कार्यक्रम में एलएडीसी के चीफ राजीव कमल, सहयोग विलेज के निर्देशक मनजीत सिंह, डालसा की पीएलवी अंजू कच्छप, निर्मला देवी, सहयोग विलेज के सभी सहयोगी, बच्चे और महिलाएं आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story