चलंत लोक अदालत में 130 मामलों का हुआ निष्पादन
खूंटी, 15 दिसंबर (हि.स.)। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को कचहरी परिसर खूंटी में चलंत लोक अदालत सह न्याय आपके द्वार तथा 100 दिवसीय बच्चों के हित से संबंधित विशेष विधिक जागरूकता और सहायता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि यह न्याय रथ जिले की हर पंचायत तक पहुंच कर आप लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का वहीं तुरंत निष्पादन कर रहा है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए दूर दराज के लोग काफी संख्या में लोगों ने कानूनी समस्या के निवारण और सलाह लेने के लिए आवेदन दिए। यह कार्यक्रम न्याय आपके द्वार पर आधारित है, जो बिल्कुल निःशुल्क है।
डालसा सचिव, पीएलए अध्यक्ष और एलएडीसी चीफ ने चलंत न्यायालय में जमीन जायदाद, पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा से जुड़े अधिकार, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा, मोटर वाहन दुर्घटना मुआवजा, सरकारी योजनाओं के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। लोगों से अपील की गई कि डालसा द्वारा चलाए जा रहे अभियान न्याय आपके द्वारा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। शुक्रवार की चलंत लोक अदालत में 130 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निष्पादन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।