नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
नाबालिग को बहला-फुसला कर भगाने वाला आरोपित गिरफ्तार


दुमका, 02 जनवरी (हि.स.)। नाबालिग को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोपित युवक मो शाहीद को नगर थाना की पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर लिया है, जबकि आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आरोपित न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नाबालिग के पिता ने बेटी को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप नगर थाना क्षेत्र के दुधानी निवासी मो शाहीद पर लगाया था। लिखित शिकायत में नाबालिग के पिता ने बताया कि उसकी बेटी शहर के एक गर्ल्स हाई स्कूल की 10 वीं कक्षा की छात्रा है। बीते 18 दिसंबर को घर से स्कूल के लिए निकली इसके बाद घर नहीं पहुंची। उसके बाद आस-पास खोजबीन करने पर कहीं कुछ नहीं पता चला। उन्‍होंने आरोपित मो शाहीद पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले गया। नाबालिग के पिता ने पुलिस को नाबालिग के साथ आरो‍पित शाहीद के साथ ली गई सेल्फी की तस्वीर भी पुलिस को सौंपा था। उन्‍होंने बताया कि आरोपित मो शाहीद राजमिस्त्री का काम करता है और वह दो बच्चों का पिता है।

वहीं मामले में लवजिहाद का मामला बताते हुए भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को नगर थाना पहुंचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाब बनाया। इसके बाद नगर थाना पहुंच एसपी पितांबर सिंह खेरवार ने नाबालिग को जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया था। इसके बाद नगर थाना पुलिस एसआई अनुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम तकनीकी शाखा की मदद से नाबालिग को गुजरात से बरामद करने में सफल हुई। इधर मामले में नाबालिग का न्यायालय के समक्ष 183 का बयान दर्ज करा बालिका गृह भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

Share this story