एमएमसीएच में जल्द शुरू होगा मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल: उपायुक्त

एमएमसीएच में जल्द शुरू होगा मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
एमएमसीएच में जल्द शुरू होगा मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल: उपायुक्त


पलामू, 14 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त शशि रंजन ने बाल दिवस पर मंगलवार को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को बेबी केयर किट दिए। साथ ही सुरक्षित बचपन खुशहाल जीवन अभियान अंतर्गत बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए रोल मॉडल के रूप में आरती, रानी एवं नंदनी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 5-5 हजार का चेक दिया। उपायुक्त ने समाहरणालय के ब्लॉक सी में स्तनपान कक्ष सह चेंजिंग रूम का उद्घाटन भी किया।

कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से 40 नवजात बच्चों के लिए उनकी माताओं को बेबी केयर किट का वितरण किया गया। किट में नवजात की जरूरत के सभी सामान उपलब्ध थे। उपायुक्त ने कहा कि बेबी केयर किट से नवजात का सही देखभाल हो सकेगा। माताएं नवजात को स्वस्थ एवं स्वच्छ रख सकेंगी। उन्होंने बताया कि एमआरएमसीएच में मदर केयर चाइल्ड हॉस्पिटल की शुरुआत अगले 15 से 20 दिनों के अंदर हो जाएगी। इस अस्पताल के शुरू होने से गायनी के साथ साथ अन्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। यह पलामू के लिए काफी सुविधाजनक होगा।

इधर, उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश ने स्तनपान कक्ष सह चेंजिंग रूम का निरीक्षण कर अवलोकन किया। उन्होंने यहां ठंड के मौसम के मद्देनजर गर्म पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का ध्यान रखने एवं इसका नियमित संचालन का निदेश जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने बताया कि स्तनपान कक्ष-सह-चेंजिंग रूम में समाहरणालय भवन अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में कामकाजी महिला पदाधिकारी, महिला कर्मचारी तथा समाहरणालय भवन में किसी कार्य के संबंध में आने वाली सभी धात्री महिलाएं इससे लाभान्वित होंगी। सुविधाजनक स्थान मिलने से महिलाएं अपने बच्चों को सुरक्षित माहौल में स्तनपान करवा सकेंगी। साथ ही बच्चों की देखरेख भी बेहतर तरीके से कर सकेंगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में ‘सुरक्षित बचपन, खुशहाल जीवन’ अभियान 31 अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलाया गया। इसमें प्रखंड स्तर पर नुक्कड़ नाटक, प्रशिक्षण एवं शपथ समारोह आदि कार्यक्रम किये गए। कार्यक्रम में झारखंड राज्य बाल संरक्षण समिति, यूनिसेफ एवं जेएसएलपीएस की भागीदारी रही।

कार्यक्रम में डॉ. आरके रंजन, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार, संरक्षण पदाधिकारी केडी पासवान, यूनिसेफ के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. तवरेज आलम, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार वरेण्यम, सदस्य धिरेंद्र किशोर एवं सुधा देवी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story