हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में बंद पीएसए प्लांट को सुचारू कराने की मांग
हजारीबाग, 23 फरवरी (हि.स.)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पीएम केयर फंड से स्ठापित दो पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के महीनों से बंद रहने की समस्या को लेकर शुक्रवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मुलाकात की।
रंजन चौधरी ने सिविल सर्जन से इस मामले पर संज्ञान लेते हुए इसे जरूरतमंद मरीजों के हित में यथाशीघ्र सुचारू कराने की मांग की। सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह ने रंजन चौधरी को आश्वस्त किया की पीएसए प्लांट के सप्लायर से बात हुई है। जल्द ही इसे सुचारू कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।