पुण्यतिथि पर विधायक सहित कई लोगों ने दी शहीद गया मुंडा को श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर विधायक सहित कई लोगों ने दी शहीद गया मुंडा को श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
पुण्यतिथि पर विधायक सहित कई लोगों ने दी शहीद गया मुंडा को श्रद्धांजलि


खूंटी, 6 जनवरी (हि.स.)। अमर स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्य तिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव एटकेडीह में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा सहित कई राजनीतिक और सामजिक संगठनें ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। गया मुंडा के शहादत दिवस पर खूंटी के विधायक और राज्य के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने गया मुंडा के पैतृक गांव एटकेडिह जाकर उनकी प्रतिमा पर पुरूपांजलि अर्पित की।

मौके पर विधायक ने गया मुंडा के वंशज रमई मुंडा के साथ अमर शहीद गया मुंडा की पूजा-अर्चना कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि सरदार गया मुंडा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलें। मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जायसवाल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश महतो, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मदन मोहन गोप, राजेश नाग, प्रशांत कुमार, मुखिया अमर मुंडा, सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story