विधायक ने अंगवस्त्र देकर कामकारों को किया सम्मानित

विधायक ने अंगवस्त्र देकर कामकारों को किया सम्मानित


खूंटी, 17 सितंबर (हि.स.)। जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने हस्तशिल्प के कामगारों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ का सीधा प्रसारण देखा। मौके पर विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव और राहुल नाथ शाहदेव ने कामगारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार कामगारों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की। मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष संजय साहू, कैलाश राम, जिला कोषाध्यक्ष लव चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी रूपेश जयसवाल, महावीर राम, ओबीसी मोर्चा के शयाम सोनी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story