धार्मिक आयोजनों से सामाजिक जागरूकता आती है : कोचे मुंडा
खूंटी, 13 नवंबर (हि.स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने सपत्निक सोमवार को तोरपा के कुम्हार टोली में बने पंडाल में जाकर माता काली की आरती उतारी और पूरे विधान सभा क्षेत्र केे लोगों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। इसके पूर्व पंडाल पहुंचने पर कुम्हार समाज के अध्यक्ष राजेंद्र महतो, खेदना महतो सहित अन्य लोगों ने विधायक और उनकी पत्नी को चुनरी भेंटकर उनका स्वागत किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि इस क्षेत्र में पहली बार काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है, यह काफी हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में धार्मिक भावना का संचार होता है और सामाजिक एकता के साथ ही जागरूकता आती है।
उन्होंने कहा कि ऐसेे धार्मिक आयोजनों से नशाखोरी सहित अन्य बुराइयों पर हम लगाम लगा सकते हैं। मौके पर खेदना महतो, ज्ञानचंद महतो, रामाशीष महतो सहित काफी संख्या में माता के भक्त उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।