आदिवासियों का विकास ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: कोचे मुंडा

आदिवासियों का विकास ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: कोचे मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासियों का विकास ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: कोचे मुंडा


खूंटी, 9 जनवरी (हि.स.)। तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने मंगलवार को अपने ममरला स्थित आवसीय परिसर में भगवान बिरसा मुंडा के अनुयायियों का बलिदान दिवस मनाया और डोम्बारी बुरू के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

मौके पर विधायक ने कहा कि जलियांवाला बाग नर संहार के पहले झारखंड में एक और नर संहार हुआ था। कायर अंग्रेजों ने आज ही के दिन नौ जनवरी 1899 को सैकड़ों निहत्थे आदिवासियों का मार डाला था। उन्होंने कहा कि जब भगवान बिरसा मुंडा डोम्बारी पहाड़ पर अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे, उस समय अंग्रेज सिपाहियों ने चारों और से घेर कर निहत्थे आदिवासियों को गोलियों से भून दिया था। उन्होंने कहा कि उन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब हम सभी आदिवासियों को विकास के साथ जोड़ संकेगे। मौके पर गौंझू प्रधान, भगीरथ राय, महावीर साहू सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story