विधायक ने रनिया के लोहागाड़ा में किया डाइर मेला का उद्घाटन

विधायक ने रनिया के लोहागाड़ा में किया डाइर मेला का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने रनिया के लोहागाड़ा में किया डाइर मेला का उद्घाटन


-लोगों के मिलने-जुलने के सबसे बेहतरीन माध्यम थे जतरा और मेला: कोचे मुंडा

खूंटी, 24 नवंबर (हि.स.)। तोरपा विधानसभा क्षेत्र के रनिया प्रखंड के लोहागड़ा में शुक्रवार को डाइर मेला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक कोंचे मुंडा और अन्य अतिथियों ने किया। मेले में उपस्थित विशााल जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि डाइर जतरा हमारी प्राचीन और समृद्ध संस्कृति की पहचान है।

उन्होंने कहा कि डाइर जतरा, इंद जतरा, दसई जैसें प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा हमारी सांस्कृतिक विरासत है। हमें हर हाल में अपनी परंपरा और संस्कृति को बचाकर रखना है। विधायक ने कहा कि पुराने समय में जब हामरे पास आवागमन के अधिाक साधन नहीं थे, मोबाइल जैसे संचार माध्यम नहीं थे,उस समय यही मेला और जतरा ही लोगों के मिलने-जुलने का सबसे बेहतरीन माध्यम थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story