मंडा पूजा सिर्फ एक त्योहार की नहीं, सामाजिक एकता का मजबूत स्तंभ है: कोचे मुंडा
खूंटी, 14 अप्रैल (हि.स.)। कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ में शिवोपासना का पर्व मंडा पूजा रविवार को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। मौके पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेदकर जयंती का भी आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक ने कहा कि भवान शिव की आराधना का पर्व मंडा हमारी प्राचीन धरोहर और पहचान है। इन्हें सहेजकर रखना कर काई का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मंडा सिर्फ एक त्योहार की नहीं, बल्कि लोगों के मिलने जुलने और सामाजिक एकता का मजबूत स्तंभ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।