विधायक ने किया अस्पताल निर्माण कार्य का शिलान्यास
खूंटी, 20 जनवरी (हि.स.)। मुरहू प्रखंड के चमरा टोली में शनिवार को ब्लॉक पब्लिक यूनिक हेल्थ हॉस्पिटल का उद्घाटन खूंटी के विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा नें किया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से नृत्य-गीत के साथ उनका स्वागत किया। विधायक ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर अस्पताल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर विधायक ने कहा कि वेअपने 25 वर्षों के कार्यकाल में हमेश खूंटी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि जब वे राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री थे, उस समय जितना विकास काम खूंटी जिले में हुआ, उतना किसी क्षेत्र का नहीं हुआ। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वेआने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को मजबूत बनायें। नरेंद्र मोदी का फिर से प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान करते हुए नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की सामरिक और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओरअग्रसर है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।