बरगलाने वालों से सावधान रहे गांव के लोग: नीलकंठ सिंह मुंडा
-विधायक ने किया कांची नदी पर बनने वाले उच्चस्तरीय पुल का शिलान्यास
खूंटी, 30 अक्टूबर (हि.स.)। आज तक किसी भी सरकार ने गरीब आदिवासियों की जमीन को नहीं लूटा और न ही भविष्य में कोई सरकार ऐसा कर सकती है, लेकिन चुनाव के मौसम में बहुत से ऐसे लोग आते हैं और भोली-भाली गरीब जनता को उनकी जमीन लूटे जाने का भय दिखाकर उन्हें बरगलाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों से आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे तत्व कभी भी उनके हितैषी नहीं हो सकते। इसलिए जो भी आपके हर सुख-दुःख में आपके साथ रहता हो, उसे ही अपना समर्थन दें। ये बातें खूंटी के विधायक और राज्य कें पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही।
विधायक सोमवार को खूंटी प्रखंड के सिल्दा- कालामाटी रोड पर उरांव मसना के समीप कांची नदी पर तीन करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच स्पेन के उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के बाद आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद अब इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पूरी हो रही है। पुल बन जाने से सिल्दा, करमडीह, चांपी, लोधमा सहित उक्त क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को कालामाटी आने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। विधायक ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के जंगलों और पहाड़ों तक तथा अधिकतर नदी-नालों पर गुणवत्तापूर्ण सड़क और पुल पुलियों का निर्माण कराया है। पुल- पुलियों के अतिरिक्त विकास के अन्य कार्य भी यहां सर्वाधिक हुए हैं।
खूंटी विधानसभा के हर गांव विकास हुआ है: काशीनाथ
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो ने कहा कि विधायक और राज्य सरकार में मंत्री बनने के बाद विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने खूंटी के साथ ही राज्य में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। खूंटी विधानसभा क्षेत्र के लिए विधायक विकास पुरुष हैं। उन्होंने कहा कि खूंटी विधानसभा क्षेत्र में कोई ऐसा गांव नहीं है, जहां विकास का काम नहीं हुआ हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत करायें, उसका समाधान जरूर होगा। इनके अतिरिक्त कार्यक्रम को ग्राम प्रधान गांगू पहान, बिरसा भगत, लाधु उरांव , बंधना पहान, कृष्णा साहू, कमल सांगा, बिरसा उरांव, प्रकाश लकड़ा, भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।