विधायक ने तोरपा में मनोरंजन पार्क का किया उद्घाटन

विधायक ने तोरपा में मनोरंजन पार्क का किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने तोरपा में मनोरंजन पार्क का किया उद्घाटन


खूंटी, 24 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा विधायक काेचे मुंडा, जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया और उपाध्यक्ष मंजू देवी ने संयुक्त रूप से शनिवार को तोरपा प्रखंड परिसर स्थित मनोरंजन पार्क का उद्घाटन किया। पार्क का निर्माण जिला परिषद द्वारा लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से कराया गया है। मनोरंजन पार्क के खुलते ही बच्चों की हुजूम वहां उमड़ पड़ा।

विधायक ने कहा कि मनोरंजन पार्क के बन जाने से यहां को लोगों खासकर बच्चों को मनोरंजन के साथ ही व्यायाम का अच्छा साधन मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जिम्मेवारी है कि वे पार्क का साफ-सुथरा रखें।

इस मौके पर भाजपा नेता संतोष जयसवाल, पुरेंद्र मांझी, कलीम खान, झामुमो नेता संजय यादव, संजय सोनी सहित काफी संख्या में ग्रामीण और बच्चे उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story