विधायक ने कुंजला में कार सेवकों को किया सम्मानित
खूंटी, 19 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या नगरी में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा सामरोह को लेकर खूंटी के विधायक और भाजपा कें वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने शुक्रवार को ग्रामीणों के साथ मुरहू प्रखंड के राजा कुंजला स्थित त्रिदेव मंदिर की साफ-सफाई की।
मौके पर विधायक ने कहा कि स्वच्छता सब जगह जरूरी है, चाहे मंदिर हो रसोई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य सिर्फ मंदिर की सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाना है। मौके पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सपना देश का साफ-सुथरा रखना। इसको लेकर घर-घर शौचालय बनाये गये।
उन्होंने कहा कि हमारा भी दायित्व है कि हम अपने इलाके को स्वच्छ रखें। विधायक प्रतिनिधि ग्राम अध्यक्ष काशीनाथ महतो ने कहा कि कुंजला से भी कई कारसेवक अयोध्या गये थे। विघायक ने कारसेवकों तेजू महतो, भादया प्रधान, श्याम तांती शामिएको अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया। गांव के मगरू पाहन और घूरा महतो भी अयोध्या पहुंचे थे ।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।